2047 तक विकसित राष्ट्र होगा भारत, नहीं होगी भ्रष्टाचार और साम्प्रदायिकता की जगह: मोदी

By: Shilpa Sun, 03 Sept 2023 1:09:20

2047 तक विकसित राष्ट्र होगा भारत, नहीं होगी भ्रष्टाचार और साम्प्रदायिकता की जगह: मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर 2047 तक विकसित भारत की बात कही है। मोदी ने कहा कि आज हम भारतीयों के पास विकास की नींव रखने का शानदार मौका है जिसे अगले हजारों वर्षों तक याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता मिलने के बाद कई सकारात्मक चीजें हुई हैं। इनमें से कई मेरे दिल के करीब हैं। हमारे राष्ट्रीय जीवन में भ्रष्टाचार, जातिवाद और साम्प्रदायिकता का कोई स्थान नहीं होगा। दुनिया का जीडीपी-केंद्रित दृष्टिकोण, अब मानव-केंद्रित दृष्टिकोण में बदल रहा है; भारत इसमें उत्प्रेरक की भूमिका निभा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह सब बातें समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक विशेष साक्षात्कार में कही हैं। यह साक्षात्कार ऐसे समय में आया है, जब आने वाले सप्ताह में 9-10 सितम्बर को नई दिल्ली G-20 देशों की बैठक होने जा रही है। इसके अलावा केंद्र ने 18-22 सितम्बर के दौरान संसद का विशेष सत्र भी बुलाया है, जिसमें वन नेशन वन इलेक्शन का विधेयक लाया जा सकता है।

दो अरब कुशल हाथों वाला देश

पीएम मोदी ने पीटीआई को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ विश्व कल्याण के लिए भी एक मार्गदर्शक सिद्धांत हो सकता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, जी-20 में हमारे शब्दों और दृष्टिकोण को विश्व ने केवल विचारों के रूप में ही नहीं बल्कि भविष्य के एक रोडमैप के रूप में देखा है। एक दशक से भी कम समय में पांच पायदान की छलांग लगाने की उपलब्धि का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि निकट भविष्य में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि लंबे समय तक भारत को एक अरब भूखे पेट वाले देश के रूप में देखा जाता था, अब यह एक अरब महत्वाकांक्षी मस्तिष्क और दो अरब कुशल हाथों वाला देश है।

पीएम मोदी ने साक्षात्कार के दौरान कहा, भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा. हमारे राष्ट्रीय जीवन में भ्रष्टाचार, जातिवाद और साम्प्रदायिकता का कोई स्थान नहीं होगा।

भारतीयों के पास शानदार मौका

उन्होंने कहा, जी20 में, हमारे शब्दों और दृष्टिकोण को दुनिया केवल विचारों के रूप में नहीं, बल्कि भविष्य के रोडमैप के रूप में देखती है. आज भारतीयों के पास विकास की नींव रखने का शानदार मौका है जिसे अगले हजारों वर्षों तक याद रखा जाएगा।

एक दशक से भी कम समय में पांच पायदान की छलांग लगाने की उपलब्धि का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि निकट भविष्य में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा।

पाकिस्तान और चीन की आपत्तियों को किया खारिज

प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में जी20 की बैठकें कराए जाने को लेकर पाकिस्तान और चीन की आपत्तियों को खारिज किया और कहा कि देश के हर हिस्से में बैठक करना स्वाभाविक है।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com